रिलीज से पहले विवादों में घिरी रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’, चौधरी असलम की पत्नी की कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धुरंधर’ अपनी रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। फिल्म के ट्रेलर के सामने आने के बाद पाकिस्तान के दिवंगत पुलिस अधिकारी चौधरी असलम के चरित्र-चित्रण को लेकर आपत्तियां उठाई जा रही हैं। फिल्म में चौधरी असलम की भूमिका संजय दत्त ने निभाई है।
पीटीआई के अनुसार, दिवंगत अधिकारी की पत्नी नौरीन असलम ने चेतावनी दी है कि यदि फिल्म में उनके पति की छवि को गलत तरीके से दिखाया गया या बदनाम करने वाला कोई संदर्भ पाया गया, तो वे कानूनी कार्रवाई करेंगी। उन्होंने ट्रेलर में मौजूद उस डायलॉग पर विशेष आपत्ति जताई है जिसमें असलम को “शैतान और जिन्न की संतान” बताया गया है। नौरीन असलम का कहना है कि ऐसे शब्द न केवल उनके पति बल्कि उनकी दिवंगत सास के लिए भी अपमानजनक हैं।
फिल्म ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और सारा अर्जुन जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे। फिल्म को एक स्पाई-थ्रिलर एक्शन के रूप में पेश किया जा रहा है।
निर्माताओं की ओर से इस विवाद पर अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।