News Image

फेड दर कटौती की उम्मीदों से सर्राफा बाजार में तेजी, सोना–चांदी के दाम उछले

 

नई दिल्ली, मंगलवार।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की संभावित ब्याज दर कटौती की उम्मीदों और कमजोर अमेरिकी डॉलर के बीच घरेलू सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना और चांदी की कीमतों में तेज तेजी दर्ज की गई। शादी-ब्याह के सीजन में स्थानीय ज्वैलर्स की ताजा लिवाली ने भावों को और सहारा दिया।

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, दिल्ली बाजार में सोना 3,500 रुपये उछलकर 1,28,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,28,300 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया।

चांदी में भी मजबूती बरकरार रही। यह 5,800 रुपये की तेजी के साथ 1,60,800 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी कर सहित) पर रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि फेड अधिकारियों की नरम टिप्पणियों के बाद दिसंबर में दर कटौती की बढ़ी उम्मीदों और कमजोर डॉलर से सोने के भावों को समर्थन मिला।

अंतरराष्ट्रीय बाजार
न्यूयॉर्क में स्पॉट गोल्ड मामूली गिरावट के साथ 4,131.09 डॉलर प्रति औंस, जबकि चांदी 51.15 डॉलर प्रति औंस पर रही। इसके बावजूद वायदा बाजार में मजबूती बनी रही।

वायदा बाजार (MCX)
मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी सोना वायदा 1,458 रुपये चढ़कर 1,25,312 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी वायदा 2,583 रुपये बढ़कर 1,57,065 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय फ्यूचर्स मार्केट (COMEX) में गोल्ड दिसंबर वायदा 4,142 डॉलर प्रति औंस और सिल्वर वायदा 51.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा।

रिलायंस सिक्योरिटीज के जिगर त्रिवेदी ने बताया कि ट्रेडर्स दिसंबर में 25 आधार अंकों की कटौती की लगभग 81% संभावना का अनुमान लगा रहे हैं, जो एक सप्ताह पहले 40% थी।

मेहता इक्विटीज के राहुल कलंत्री के अनुसार, रूस-यूक्रेन शांति वार्ता की संभावनाओं से सुरक्षित निवेश की मांग पर कुछ सीमित प्रभाव दिखा है, जबकि डॉलर इंडेक्स 100 से ऊपर बना हुआ है।

बाजार की नजर अब अमेरिका के महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों—सितंबर की खुदरा बिक्री, उत्पादक मूल्य सूचकांक (PPI) और साप्ताहिक बेरोजगारी दावों—पर है, जिनसे फेड की आगे की नीति पर संकेत मिलेंगे।