मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें: रजनीकांत की हिमालय यात्रा से लेकर ‘महारानी 4’ के ट्रेलर तक
गुरुवार का दिन मनोरंजन जगत के लिए बेहद चर्चाओं से भरा रहा। एक ओर साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत अपनी हिमालय यात्रा को लेकर सुर्खियों में रहे, तो दूसरी ओर हुमा कुरैशी की सीरीज ‘महारानी 4’ का ट्रेलर रिलीज हुआ। इसके अलावा सैफ अली खान और अभिनव कश्यप भी दिनभर चर्चा में बने रहे। आइए जानते हैं दिन की प्रमुख खबरें—
🕉️ रजनीकांत की हिमालय यात्रा और फैंस से मुलाकात
सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों हिमालय की यात्रा पर हैं। गुरुवार को उनके बद्रीनाथ धाम से कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए।
इन वीडियोज़ में रजनीकांत को फैंस से मिलते, उनके साथ तस्वीरें खिंचवाते और आशीर्वाद देते देखा गया। उन्होंने महावतार बाबाजी की गुफा में ध्यान भी लगाया, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
🎬 अभिनव कश्यप का शाहरुख खान पर निशाना
‘दबंग’ फेम डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है।
पहले सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाने वाले अभिनव ने अब शाहरुख खान को लेकर कहा कि उन्हें भारत छोड़कर दुबई चले जाना चाहिए, क्योंकि वहां उनके घर का नाम ‘जन्नत’ है। उन्होंने शाहरुख की नीयत पर भी सवाल उठाए हैं।
👑 ‘महारानी 4’ का दमदार ट्रेलर रिलीज
हुमा कुरैशी की पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज ‘महारानी 4’ का ट्रेलर गुरुवार को जारी किया गया।
इस बार कहानी बिहार से निकलकर दिल्ली की सियासत तक पहुंच रही है।
मेकर्स ने ट्रेलर के साथ लिखा— "शेरनी लौटी है अपने घर की रक्षा करने! रानी तैयार है अपनी अब तक की सबसे बड़ी जंग के लिए।"
यह सीरीज 7 नवंबर से स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
📺 टीआरपी लिस्ट: ‘अनुपमा’ फिर नंबर वन
टीवी सीरियल्स की 39वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट भी जारी की गई।
इस बार भी ‘अनुपमा’ ने नंबर वन की पोजीशन कायम रखी।
दूसरे स्थान पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ रहा।
बाकी कई लोकप्रिय शोज़ भी टॉप 5 में शामिल हुए।
🎤 टॉक शो ‘टू मच’ में सैफ अली खान के खुलासे
ट्विंकल खन्ना और काजोल के टॉक शो ‘टू मच’ में इस हफ्ते सैफ अली खान और अक्षय कुमार नजर आए।
सैफ ने शो में अपने शुरुआती करियर और पहली पत्नी अमृता सिंह से जुड़ी कई मजेदार बातें साझा कीं।
उन्होंने एक दिलचस्प किस्सा भी बताया— बरसों पहले वे कभी काजोल के घर जाकर नहाए थे, जो सुनकर सभी हँसी से लोटपोट हो गए।