News Image

राज बब्बर ने राज कुमार की जयंती पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

 

बॉलीवुड अभिनेता राज बब्बर ने आज महान अभिनेता राज कुमार की जयंती पर उन्हें याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर राज बब्बर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक खास पोस्ट साझा किया है।

राज बब्बर और राज कुमार ने साथ में कई फिल्मों में काम किया था। अपनी पोस्ट में राज बब्बर ने राज कुमार के साथ की एक ब्लैक एंड व्हाइट पुरानी तस्वीर साझा की और उनके प्रति अपने गहरे सम्मान और स्नेह को शब्दों में व्यक्त किया।

राज बब्बर का पोस्ट

राज बब्बर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा —

“उनकी आवाज़ जादुई थी और उनके संवाद बेमिसाल। उनके साथ अभिनय करना और उनसे प्रभावित हुए बिना रह पाना असंभव था। वे निडर और आत्मविश्वास से भरे हुए व्यक्ति थे। अपने अनुभव से कह सकता हूं कि वे सच्ची प्रतिभा की कद्र करते थे और उसका सम्मान भी करते थे। राज कुमार जी को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि। वे हमेशा सबके प्रिय रहेंगे और उनके जैसा कोई कभी नहीं होगा।”

राज कुमार के बारे में

राज कुमार का फिल्मी करियर चार दशकों से अधिक समय तक फैला रहा, जिसमें उन्होंने लगभग 70 फिल्मों में यादगार अभिनय किया। फिल्मों में आने से पहले वे पुलिस अधिकारी के रूप में कार्यरत थे।

रंगीली’, ‘अनमोल सहर’, ‘आबशार’, ‘मदर इंडिया’ और ‘घमंड’ जैसी फिल्मों में उनके दमदार अभिनय ने दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी।

3 जुलाई 1996 को गले के कैंसर से दो साल की लंबी जंग लड़ने के बाद राज कुमार का निधन हो गया था। लेकिन उनकी अनोखी आवाज़, संवाद शैली और व्यक्तित्व आज भी लोगों के दिलों में ज़िंदा है।